रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profileg
रामप्रसाद पँवार

@ramprasadpanwa1

शिक्षक

ID:3320365782

calendar_today19-08-2015 17:05:55

91,1K Tweets

3,1K Followers

2,7K Following

Follow People
रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profile Photo

कुछ बोलने और तोड़ने में
केवल एक पल लगता है
जबकि बनाने और मनाने में
पूरा जीवन लग जाता है।
प्रेम सदा
माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा
माफ़ी सुनना पसंद करता है
जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन में

ख़ुशी लाने की क्षमता रखता है
वो ही वास्तविक इंसान है.🌹🙏🌹

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता है जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है। प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन में ख़ुशी लाने की क्षमता रखता है वो ही वास्तविक इंसान है.🌹🙏🌹
account_circle
रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profile Photo

प्रेम है.
नमक की तरह हैं ज़िन्दगी में घुलकर
जीने का स्वाद बडा़ देता है!
प्रेम है
इत्र की तरह
थोड़ा सा बिखर जाए
तो जीवन में खुशबू फैला देता है!
प्रेम है
वो पहली बारिश की तरह है
मन को भीनी भीनी सुगंध
से महका देता है!
प्रेम
प्रेम एक दूसरे के दिल में एहसास
की जगह बना देता है!❤️🙏❤️

प्रेम है. नमक की तरह हैं ज़िन्दगी में घुलकर जीने का स्वाद बडा़ देता है! प्रेम है इत्र की तरह थोड़ा सा बिखर जाए तो जीवन में खुशबू फैला देता है! प्रेम है वो पहली बारिश की तरह है मन को भीनी भीनी सुगंध से महका देता है! प्रेम प्रेम एक दूसरे के दिल में एहसास की जगह बना देता है!❤️🙏❤️
account_circle
रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profile Photo

मैंने बहुत से इन्सान देखे है,

जिनके बदन पर.लिबास नहीं होता

मैंने बहुत से लिबास देखे है,

जिनके अन्दर इन्सान नहीं होता.

कोई हालात नहीं समझता,

कोई ज़ज्बात नहीं समझता,

ये तो अपनी अपनी समझ है,

कोई कोरा काग़ज भी पढ़ लेता है,

और कोई पूरी क़िताब नहीं समझता!

जय श्री कृष्णा🌹🙏🌹

मैंने बहुत से इन्सान देखे है, जिनके बदन पर.लिबास नहीं होता मैंने बहुत से लिबास देखे है, जिनके अन्दर इन्सान नहीं होता. कोई हालात नहीं समझता, कोई ज़ज्बात नहीं समझता, ये तो अपनी अपनी समझ है, कोई कोरा काग़ज भी पढ़ लेता है, और कोई पूरी क़िताब नहीं समझता! जय श्री कृष्णा🌹🙏🌹
account_circle
रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profile Photo

ये छोटे छोटे
पैगाम
दिल को छू जाते हैं!

जिनको जानते भी नहीं
वो लोग आप से
जुड़ जाते हैं!

जीवन की खूबसूरती
ही है ये मित्रों
कि
अनजाने भी अपने बन जाते हैं!

जिंदगी के इस सफर में
साथ चाहे लम्बा न हो
पर
ये लम्हें यादगार रह जाते हैं!

आप सब मित्रों को समर्पित

💐💐सुप्रभातम् 💐💐

ये छोटे छोटे पैगाम दिल को छू जाते हैं! जिनको जानते भी नहीं वो लोग आप से जुड़ जाते हैं! जीवन की खूबसूरती ही है ये मित्रों कि अनजाने भी अपने बन जाते हैं! जिंदगी के इस सफर में साथ चाहे लम्बा न हो पर ये लम्हें यादगार रह जाते हैं! आप सब मित्रों को समर्पित 💐💐सुप्रभातम् 💐💐
account_circle
रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profile Photo

🛴 उम्र में, ओहदे में,
कौन कितना बड़ा है......

फर्क नही पड़ता!

'सजदे में, लहजे में,'
कौन कितना झुकता है......
बहुत फर्क पड़ता है!

🛴 कमाई की कोई परिभाषा तय नहीं होती! धन, तजुर्बा, रिश्ते, सम्मान और सबक सब कमाई के ही रूप हैं!

🌺 जय श्री राधे राधे 🌺

🛴 उम्र में, ओहदे में, कौन कितना बड़ा है...... फर्क नही पड़ता! 'सजदे में, लहजे में,' कौन कितना झुकता है...... बहुत फर्क पड़ता है! 🛴 कमाई की कोई परिभाषा तय नहीं होती! धन, तजुर्बा, रिश्ते, सम्मान और सबक सब कमाई के ही रूप हैं! 🌺 जय श्री राधे राधे 🌺
account_circle
रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profile Photo

शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी.........🌹
'मौन'होना सब से बेहतर है.......🌷

दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी.....🌸
'काला और सफेद रंग'सब से बेहतर है..💐

खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी.🌺
'उपवास'शरीर के लिए सबसे बेहतर है.🌼

🌻🙏शुप्रभातम् दोस्तों 🙏🌻

शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी.........🌹 'मौन'होना सब से बेहतर है.......🌷 दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी.....🌸 'काला और सफेद रंग'सब से बेहतर है..💐 खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी.🌺 'उपवास'शरीर के लिए सबसे बेहतर है.🌼 🌻🙏शुप्रभातम् दोस्तों 🙏🌻
account_circle
रामप्रसाद पँवार(@ramprasadpanwa1) 's Twitter Profile Photo

पानी सब फसलों को एक समान मिलता है लेकिन
करेला कड़वा
गन्ना मीठा
और
इमली खट्टी होती है!
यह दोष पानी का नही बीज का है!
मनुष्य भी सभी एक समान है परंतु संस्कार से अलग-अलग है!
जीवन मे जो भी करो, पूरे समर्पण के साथ करो! मानो तो एक रूह का रिश्ता, ना मानो तो कौन क्या लगता है किसी का🌹🙏🌹

पानी सब फसलों को एक समान मिलता है लेकिन करेला कड़वा गन्ना मीठा और इमली खट्टी होती है! यह दोष पानी का नही बीज का है! मनुष्य भी सभी एक समान है परंतु संस्कार से अलग-अलग है! जीवन मे जो भी करो, पूरे समर्पण के साथ करो! मानो तो एक रूह का रिश्ता, ना मानो तो कौन क्या लगता है किसी का🌹🙏🌹
account_circle